
लंदन । ब्रिटेन के बिजनस सेक्रटरी आलोक शर्मा ने कहा कि यह संभव है कि यूके कभी कोविड19 की वैक्सीन ही न ढूंढ सके। उन्होंने कहा, हमारे वैज्ञानिकों के अथक प्रयास के बावजूद यह संभव है कि हमें कभी सफलतापूर्व कोरोना वायरस की वैक्सीन ही न मिले। भारतवंशी मंत्री आगे कहा, दुनिया के दो बड़े फ्रंटरनर जिन्हें वैक्सीन बनानी है वे ब्रिटेन में हैं- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और इम्पीरियल कॉलेज लंदन।
वैक्सीन बनाने में 4.7 करोड़ पाउंड
शर्मा ने आगे कहा, अब तक ब्रिटिश सरकार ने ऑक्सफोर्ड और इम्पीरियल में वैक्सीन प्रोग्राम के लिए 4.7 करोड़ पाउंड का निवेश किया है। उन्होंने इसके साथ ही वैक्सीन प्रोग्राम के लिए नई फंडिंग की भी घोषणा की। इस बीच, रॉयल कॉलेज ऑफ फिजिशियन का एक सर्वे सामने आया जिसमें बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस मरीजों का इलाज कर रहे ब्रिटेन के करीब आधे डॉक्टरों को अपने हेल्थ की चिंता है।
डॉक्टरों को अपने हेल्थ की चिंता