YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 दाऊद का गुर्गा टाइगर हनीफ नहीं आएगा भारत

 दाऊद का गुर्गा टाइगर हनीफ नहीं आएगा भारत

लंदन । भारत में वांछित अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के मददगार टाइगर हनीफ को ब्रिटेन प्रत्यर्पित नहीं करेगा। ब्रिटिश सरकार ने हनीफ के प्रत्यर्पण का भारत सरकार की ओर से किया गया अनुरोध ठुकरा दिया है। वहां के गृह विभाग ने इसकी पुष्टि की है। दरअसल, भारत में अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का कथित सहयोगी टाइगर हनीफ गुजरात के सूरत शहर में 1993 में हुए दो बम विस्फोटों के मामले में वांछित है। ब्रिटिश सरकार ने उसके प्रत्यर्पण के लिए किया गया भारत का अनुरोध ठुकरा दिया है। हनीफ का पूरा नाम मोहम्मद हनिफ उमेरजी पटेल है। वह ग्रेटर मैनचेस्टर के बोल्टॉन के एक किराना दुकान में देखा गया था। इसके बाद स्कॉटलैंड यार्ड पुलिस ने प्रत्यर्पण वारंट के आधार पर उसे फरवरी 2010 में गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद साल 2012 में जून में तत्कालीन गृह मंत्री टेरेसा मे ने हनीफ के प्रत्यर्पण का पहला आदेश जारी किया था। इसके बाद से ही हनीफ खुद को बचाने के लिए तमात प्रयास करता रहा। हनीफ (57) ने ब्रिटेन में रहने का प्रयास के तहत ब्रिटिश अधिकारियों को बार-बार यह कहते हुए भरोसा दिलाया कि भारत भेजे जाने पर वहां उसे प्रताड़ित किया जाएगा। ऐसे में आखिरकार, गृह मंत्री साजिद जावेद के कार्यकाल में उसे कानूनी सफलता मिली और पाकिस्तानी मूल के मंत्री (जावेद) ने पिछले साल उसके भारत प्रत्यर्पण के अनुरोध को खारिज कर दिया।
 

Related Posts