YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

पाचन शक्ति को मजबूत बनाते हैं दूध और शहद -दोनों में पाई जाती है फाइबर की मात्रा 

पाचन शक्ति को मजबूत बनाते हैं दूध और शहद -दोनों में पाई जाती है फाइबर की मात्रा 

नई दिल्ली । दूध और शहद का एक साथ सेवन करने से कई स्वास्थ्य समस्याओं को ठीक किया जा सकता है। दूध और शहद का एक साथ सेवन करने से होने वाले कुछ खास फायदों के बारे में यहां जानते हैं। पाचन शक्ति को मजबूत बनाए रखने के लिए दूध और शहद का एक साथ किया गया सेवन सक्रिय रूप से अपना असर दिखा सकता है। इसका एक कारण यह भी है कि दूध और शहद दोनों में फाइबर की मात्रा पाई जाती है जो पाचन क्रिया के लिए बहुत आवश्यक पोषक तत्व है। इसलिए पाचन क्रिया को दुरुस्त बनाए रखने के लिए दूध और शहद का एक साथ सेवन कर सकते हैं। दूध और शहद दोनों में ऊर्जा की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है। यही वजह है कि रोज सुबह व्यायाम के बाद दूध पीने की सलाह दी जाती है। वहीं, शहद को जब दूध में मिलाकर पीया जाता है तो उसे बढ़िया स्वाद तो मिलता ही है। साथ ही साथ यह आपके शरीर को अतिरिक्त उर्जा प्रदान करने में भी काफी मदद करता है। इसलिए दिन भर की ऊर्जा प्राप्त करने के लिए आप बहुत सुबह दूध में एक चम्मच शहद मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं।
दूध और शहद में ऐसे विशेष गुण पाए जाते हैं जो मांसपेशियों के खिंचाव को कम करके आपके शरीर को रिलैक्स फीलिंग दिला सकते हैं। इसलिए जब आप ऑफिस या किसी भी काम से लौटकर घर आएं तो रात में खाना खाने के बाद दूध और शहद का सेवन जरूर करें। इससे दिनभर की थकान थोड़ी देर में ही दूर हो जाएगी। वैज्ञानिक रिसर्च की मानें तो दूध में स्लीपिंग हार्मोन को बढ़ाने का गुण पाया जाता है। वहीं, शहद में स्ट्रेस को कम करने की क्षमता भी पाई जाती है। इसलिए जब आप इन दोनों का एक साथ सेवन करते हैं तो उससे स्लीपिंग हार्मोन एक्टिव होता है और स्ट्रेस लेवल कम होने के कारण आपको गहरी नींद आ सकती है। दिनभर के काम करने के कारण कई लोगों को मानसिक तनाव हो जाता है। इतना ही नहीं, कुछ लोगों की व्यक्तिगत परेशानियों को भी मानसिक तनाव का एक प्रमुख कारण माना जाता है। इसलिए जो लोग अपने मानसिक तनाव को कम करना चाहते हैं, वो दूध और शहद का एक साथ सेवन करके मानसिक तनाव को दूर कर सकते हैं।मालूम हो कि दूध और शहद हमारे घर में बड़ी आसानी से मिल जाते हैं। एक ओर जहां शहद का सेवन सर्दी-खांसी और जुकाम को ठीक करने के लिए किया जाता है, तो वहीं एनर्जेटिक रहने और हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए दूध का सेवन करने की सलाह दी जाती है। 
 

Related Posts