
बॉलिवुड ऐक्टर शाहरुख खान लॉकडाउन के बीच अपने घर पर समय बिता रहे हैं। इस बीच वह अपने फैंस से इंटरैक्शन भी कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लॉकडाउन से सीखे हुए लेसन्स के बारे में बताया हैं। शाहरुख ने सेल्फी संग काम की बातें शेयर की हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि हम लोग उन सभी जरूरी चीजों के बिना रह रहे हैं, उनमें से ज्यादातर उतनी मायने नहीं रखतीं जितनी हम सोचते थे। हमें अपने आसपास (इमोशनली) ज्यादा लोगों की जरूरत नहीं है उन्हें छोड़कर जिनके साथ हम लॉक होने के बाद भी जुड़े हैं। हम थोड़े वक्त के लिए हम घड़ी को रोककर अपनी जिंदगी पर फिर से विचार कर सकते हैं, जबकि झूठी सुरक्षाओं को पाने की दौड़ हमसे दूर जा चुकी है। हम उनके साथ हंस सकते हैं जिन्होंने बहुत मेहनत से इस जंग को लड़ा है और जान सकते हैं कि हमारे विचार उनसे जरा भी बड़े नहीं थे।