YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

‘‘एकतरफा कदम उठाने’’ से परहेज करेंगे दोनों पडोसी -चीन ने कालापानी मामले को लेकर कहा

‘‘एकतरफा कदम उठाने’’ से परहेज करेंगे दोनों पडोसी -चीन ने कालापानी मामले को लेकर कहा

बीजिंग ।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजिआन ने कहा कि कालापानी सीमा को लेकर दोनों पड़ोसी देश ‘‘एकतरफा कदम उठाने’’ से परहेज करेंगे और मैत्रीपूर्ण ढंग से अपने विवाद को सुलझाएंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता संवाददाता सम्मेलन में कालापानी सीमा को लेकर भारत-नेपाल के बीच गतिरोध और भारतीय सेना प्रमुख एमएम नरवणे की टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब दे रहे थे। नरवणे ने कहा था कि नेपाल ‘‘किसी अन्य के इशारे’’ पर भारत द्वारा नवनिर्मित सड़क पर आपत्ति प्रकट कर रहा है। मालूम हो कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल में उत्तराखंड में चीन के साथ लगी सीमा के पास रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 80 किलोमीटर सड़क को खोला था। नेपाल ने सड़क को खोले जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि एकतरफा कदम सीमाई मुद्दों को सुलझाने के लिए दोनों देशों के बीच बनी सहमति के खिलाफ है। लिजिआन ने आगे कहा, ‘‘कालापानी नेपाल और भारत के बीच का मुद्दा है और हमें उम्मीद है कि दोनों देश मैत्रीपूर्ण ढंग से अपने विवाद को सुलझाएंगे।’’ लिजिआन ने यह भी कहा कि नेपाल और भारत को ‘‘स्थिति को जटिल बनाने वाले एकतरफा कदम उठाने से परहेज करना चाहिए।’’ 
 

Related Posts