YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

जॉनसन्स बेबी पाउडर बच्चों के लिए घातक, कैंसर का खतरा, कंपनी ने ब्रिकी रोकी

जॉनसन्स बेबी पाउडर बच्चों के लिए घातक, कैंसर का खतरा, कंपनी ने ब्रिकी रोकी

लंदन । बच्चों के उत्पाद बनाने वाली मशहूर कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने अमेरिका और कनाडा में अपने उत्पाद जॉनसन्स बेबी पाउडर की ब्रिकी रोकने का ऐलान किया है। कंपनी ने उसके उत्पादों में एस्बेस्टस की मिलावट को लेकर उसके खिलाफ हजारों मुकदमे दर्ज कराये जाने के बाद यह फैसला किया है। उपभोक्ताओं ने यह दावा करते हुए कंपनी के खिलाफ 16,000 से अधिक मुदकमे किये हैं कि जॉनसन्स बेबी पाउडर कैंसर होने का कारण बना है। जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा कि उपभोक्ताओं की आदतों में बड़े स्तर पर बदलाव होने और जॉन्सन्स बेबी पाउडर के सुरक्षित होने को लेकर गलत सूचनाएं फैलने के कारण उत्तर अमेरिका में उत्पाद की मांग घट रही थी। कंपनी ने कहा कि कंपनी को मुकदमा करने के संबंध में वकीलों की तरफ से लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ा। यह कदम कोरोना महामारी के बीच उपभोक्ता उत्पादों के पुनर्मूल्यांकन करने के कदमों का हिस्सा है। एक रिपोर्ट के अनुसार जॉनसन एंड जॉनसन ने कहा है कि वह आगामी महीनों में उत्पाद की बिक्री कम करेगा और यह हिस्सा इसके अमेरिकी उपभोक्ता स्वास्थ्य व्यवसाय का 0.5 फीसदी होगा। खुदरा विक्रेता मौजूदा उत्पादों की बिक्री जारी रखेंगे। 
 

Related Posts