YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

स्वास्थ्य मंत्रालय बोला-देश में रफ्तार हुई धीमी डबलिंग रेट में आई गिरावट

स्वास्थ्य मंत्रालय बोला-देश में रफ्तार हुई धीमी डबलिंग रेट में आई गिरावट

नई दिल्ली । देश में कोरोना वायरस संक्रमण का आकंड़ा  1 लाख 18 हजार पहुंच गया है। 27 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद आईसीएमआरने  बताया कि अब तक जितने टेस्ट हुए हैं उनमें से 18287 टेस्ट प्राइवेट लैब में किए गए हैं। आईसीएमआर ने कहा कि एक दिन में 103829 टेस्ट हुए हैं। 
आईसीएमआऱ ने कहा कि  लगातार चौथा दिन है जब एक लाख से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोविड-1 मामलों की गति धीमी पड़ी है। शुरू में डबलिंग रेट ज्यादा था लेकिन बाद में यह कम हो गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अभी केस ज्यादा आ रहे हैं लेकिन फिर भी अन्य देशों के तुलना में भारत बेहतर स्थिति में है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कोविड-19 मृत्यु दर 19 मई को 3.13 प्रतिशत से घटकर 3.02 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 3,234 मरीज ठीक हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 के 48,534 मरीज अभी तक ठीक हो चुके हैं। यह कुल मामलों का 41 प्रतिशत है।
- 48,534 लोग अबतक कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं
- देश मे एक्टिव केस की संख्या 66,330 है।
- पिछले 24 घंटे में 3,334 मरीज ठीक हुए।
- रिकवरी रेट बढ़कर लगभग 41% हुआ।
 

Related Posts