
अभिनेत्री कृति सेनन आजकल 'मिमी' में अपनी रोल के लिए वजन बढ़ा रही हैं। कृति इस फिल्म के रोल के लिए अबतक 15 किलो वजन बढ़ाने में कामयाब रहीं। कृति ने कहा कि "हमें गर्भावस्था के दृश्यों को शूट करना है और लक्ष्मण सर बहुत स्पष्ट थे कि उन दृश्यों के लिए वजन बढ़ाना आवश्यक है क्योंकि वह नहीं चाहते हैं कि यह चरित्र आर्टिफिसियल लगे।" उन्होंने कहा कि "मुझे पता है मेरे लिए यह एक चुनौती है। मैं जानता हूं कि मुझे और भी कैलोरी बढ़ाने की जरूरत है, इसलिए मैंने पूरी तरह से वर्कआउट करना बंद कर दिया, यहां तक कि योग भी। मैं रोज सुबह नाश्ते में पूड़ी-हलवा, मिठाई, चना आदि का सेवन करती हूं। ये सब शुरू में मुझे बहुत अच्छा लगता था, लेकिन कुछ समय के बाद मेरा मन खाने से बिल्कुल ही हट सा गया है।