YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

मैक्सिको में मिले 15,000 साल पुराने विशालकाय जानवरों के अवशेष   

मैक्सिको में मिले 15,000 साल पुराने विशालकाय जानवरों के अवशेष   

 मेक्सिको सिटी । मैक्सिको में पुरातत्ववेत्ताओं को हजारों साल पुराने 60 से अधिक विशालकाय जानवरों के अवशेष मिले हैं। यह अवशेष मैक्सिको सिटी में जहां मिले हैं वहां एयरपोर्ट बनाया जाना है। मैक्सिको के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ एंथ्रोपोलोजी एंड हिस्ट्री (आईएनएएच) ने कहा कि जहां फेलिप एंजेलिस इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाया जाना है, उस कंस्ट्रक्शन साइट पर जानवरों की हड्डियां पाई गई हैं जो कि करीब 15,000 साल पुरानी हैं। आईएनएएच का दल पिछले साल अप्रैल से ही प्लाइस्टसीन (प्रतिनूतन युग) के अवशेषों को प्राप्त करने के लिए वहां खुदाई कर रहा है। टीम ने दिसंबर में बताया था कि उन्हें पुराने सांटा लुसिया एयर बेस पर जानवरों की हड्डियां मिली हैं। सभी अवशेष कोलंबियाई प्रजाति के जानवरों के बताए जा रहे हैं। इनमें हाथियों के अलावा ऊंट और घोड़ों के भी अवशेष पाए गए हैं। प्री हिस्पेनिक युग के मानवों के भी अवशेष मिले हैं और कलाकृतियां भी पाई गई हैं। आईएनएएच के कोऑर्डिनेटर ने पेड्रो फ्रांसिस्को सांचेज नावा ने बताया कि मुख्य चुनौती यह है कि जितना हमने माना है जीव-जंतुओं के अवशेष उनसे कहीं ज्यादा हैं। आईएनएएच का कहना है कि यह खोज इस मकसद से नहीं की गई है कि हमें एयरपोर्ट का निर्माण रोकना है। हालांकि, इसका निर्माण कार्य में थोड़ा असर तो पड़ा है।
 

Related Posts