YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

पीपीई के नीचे इनर वियर पहन कर काम कर रही नर्स की फोटो वायरल, लोगों ने उड़ाया मजाक नर्सों ने दिया करार जबाव

पीपीई के नीचे इनर वियर पहन कर काम कर रही नर्स की फोटो वायरल, लोगों ने उड़ाया मजाक नर्सों ने दिया करार जबाव

मॉस्को । कोरोना के खिलाफ जंग में दुनिया भर के डॉक्टर और नर्सें जी-जान से डटे हुए हैं। उनकी इन्हीं सेवाओं को लेकर लोग नतमस्तक हो रहे हैं, लेकिन कई देशों में कोरोना फाइटर्स के साथ दुरव्यवहार के मामले सामने आ रहे है। इन दिनों एक नर्स की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस नर्स को रूस की 'टू हॉट नर्स' कहकर भी बुलाया जा रहा है। हालांकि इस नर्स और इसके अन्य साथियों ने ऐसी तस्वीरें शेयर करने वालों और सोशल मीडिया पर हेल्थ वर्कर्स का मजाक उड़ाने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया है।
दरअसल रूस के एक हॉस्पिटल में तैनात यह नर्स पीपीई सूट के नीचे सिर्फ इनर वियर पहन कर कोरोना पीड़ितों के इलाज में जुटी है। नर्स की इनरवियर में फोटो वायरल होने के बाद इन दोनों नर्सों ने बताया था कि लगातार पीपीई सूट पहन कर काम करने के चलते उन्हें काफी गर्मी लग रही थी और वे ज़रुरत से ज्यादा मरीज होने के चलते ब्रेक भी नहीं ले सकती थीं।इसके बाद उन्होंने पीपीई के नीचे सिर्फ इनर वियर पहन कर काम करना ठीक समझा क्योंकि वे मरीजों को छोड़ना नहीं चाह रहीं थीं। हालांकि पहले उनके इस जवाब के बावजूद भी सोशल मीडिया पर उन्हें काफी निशाना बनाया गया। लेकिन अब रूस में लोग, कई नेता और उद्योगपति इन नर्सों के पक्ष में खड़े हो गए हैं।उन्होंने अस्पतालों ने संदेश भेजे हैं कि जो लोग जान पर खेलकर दूसरों की जान बचा रहे हैं,उन्हें उनके कपड़ों से जज करने वाले लोग घटिया हैं। नादिया नाम की नर्स ने बताया कि उसने असहनीय गर्मी के चलते नर्स गाउन उतार कर अपने स्विम सूट में काम करने का निर्णय लिया था। वे उस दिन लगातार तीन शिफ्ट में काम कर रहीं थीं और उन्हें लगा कि मरीजों की देखभाल करते रहना ज्यादा ज़रूरी है। हालांकि बताया जा रहा है कि जिस अस्पताल में नादिया काम करती हैं वहां से उन्हें फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है। 

Related Posts