
टोक्यो । कोरोना संकट के बीच जापान सरकार पर्यटकों को लुभाने का भरकस प्रयास कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जापान यह योजना सिर्फ घरेलू पर्यटकों पर ही लागू करने का विचार कर रहा है। वहीं कहा जा रहा है कि ट्रैवल बैन हटने के बाद इटली की ही तर्ज पर अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भी पैकेज में राहत दी जा सकती है। कोरोना की मार सबसे ज्यादा पर्यटन सेक्टर को झेलनी पड़ी और अब इस सेक्टर को खड़ा करने के लिए तमाम मुल्कों की सरकारे तरह-तरह के कदम उठा रही हैं। इस कड़ी में पिछले महीने इटली ने पर्यटकों को लुभाने के लिए एयरलाइन का आधा किराया देने की घोषणा की थी। जापान की टूरिजम एजेंसी ने पर्यटकों को बजट का कुछ हिस्सा खुद उठाने का निर्णय किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इटली के सिसली ने कोरोना के बाद आने वाले पर्यटकों की एयरलाइन्स का आधा किराया देने का निर्णय किया था जिसके बाद अब जापान ने भी एक प्रस्ताव पेश किया है लेकिन अभी इसकी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।एक अनुमान में जताया गया है कि इस योजना पर जापान को लगभग 12.5 अरब करोड़ डॉलर की लागत आएगी। माना जा रहा है कि जापान से सभी तरह के ट्रैवल बैन हटाए जाने के बाद इस लागू किया जा सकता है। फिलहाल इस पर अभी कोई भी औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। कोरोना के चलते जापान ने आपातकाल की घोषणा की थी। जिसके बाद अब व्यवसायों को धीरे-धीरे फिर से शुरू करने की अनुमति देकर आपातकाल हटाने का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है। बता दें कि अर्थव्यवस्था मंत्री यासुतोषी निशिमुरा ने कहा कि सरकार द्वारा गठित पैनल के विशेषज्ञों ने डेढ़ महीने से अधिक समय तक चले आपातकाल की स्थिति को समाप्त करने की योजना को मंजूरी दे दी है।