बॉलीवुड के जानेमाने हीरो जॉन अब्राहम यदि यह कहे कि वो कॉमेडियन कपिल शर्मा जैसे बनना चाहता है तो आश्चर्य होना लाजमी है। दरअसल कपिल के पहले से जॉन फिल्मी दुनिया में जमे हुए हैं और उनकी अच्छी खासी फैंन फालोइंग भी है। बहरहाल पिछले दिनों द कपिल शर्मा शो में शिरकत करने पहुंचे जॉन अब्राहम और मौनी रॉय का प्रोमो वीडिया जब जारी किया गया तो उसमें कपिल शर्मा और जॉन मस्ती करते देखे गए। इसी बीच जॉन से एक सवाल किया गया जिसके जवाब में वो कहते दिखे कि वो तो कपिल शर्मा बनना चाहते हैं क्योंकि इसके कई फायदे हैं। यहां आपको बतला दें कि जॉन अब्राहम और मौनी रॉय रोमियो अकबर वॉल्टर फिल्म रिलीज के बाद प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो पर शूटिंग करने पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कपिल, जॉन से सवाल करते हैं, अगर आपके पास कोई ऐसी शक्ति आ जाए जिससे आप किसी का भी रूप धारण कर सकते हैं तो आप किसका रूप धरेंगे। जवाब में जॉन कहते दिखे कि मैं कपिल शर्मा बन जाऊंगा क्योंकि तब तो मैं शादी के बाद भी किसी के भी साथ फ्लर्ट कर सकूंगा। जहां तक जॉन की फिल्म में किरदार का सवाल है तो वो इसमें एक रॉ एजेंट का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल द्वारा किया गया है। फिल्म में मौनी रॉय मुख्य भूमिका निभाती नजर आई हैं। इनके अलावा जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर फिल्म में अहम रोल प्ले करते दिखे हैं।
एंटरटेनमेंट
जॉन क्यों बनना चाहते हैं कपिल शर्मा?