
वाशिंगटन । अमेरिका में कोरोना का संक्रमण अभी भी तेजी से फैल रहा है। अगर यहीं रफ्तार रही,तब अगले दो महीनों में अमेरिका में मौत के आंकड़े तीन गुना तक बढ़ सकते हैं। एक रिपोर्ट में दावा किया है कि अमेरिका के 24 राज्यों में अनियंत्रित तरीके से कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। स्टडी में दावा किया गया है कि इसकी वजह से अगले दो महीनों में अमेरिका में मौत के आंकड़े तीनगुना तक बढ़ सकते हैं। मोबिलिटी डाटा, वायरस के रिप्रोडक्शन रेट और एक आदमी आमतौर पर औसत कितने लोगों को संक्रमित कर रहा है, उसके मुताबिक ये स्टडी की गई है।
रिप्रोडक्शन रेट का एक से कम होना बताता है कि वायरस का संक्रमण कम हो रहा है और ये एक दिन खत्म हो जाएगा। लेकिन अगर रिप्रोडक्श रेट एक से ज्यादा होता है,तब इसका मतलब हैं कि एक संक्रमित व्यक्ति एक से ज्यादा लोगों को संक्रमण फैला रहा है। इसका मतलब है कि वायरस अनियंत्रित तरीके से फैल रहा है। हालांकि इस शोध की आलोचना भी हो रही है।एक स्टडी में दावा किया गया था कि महामारी के चलते अमेरिका में 22 लाख लोगों की जान जा सकती है। इस यूनिवर्सिटी के सबसे मशहूर प्रोफेसर नील फर्ग्यूसन, जो रिसर्च में शामिल रहे हैं, उनकी भी आलोचना हो रही है। नील ने सबसे पहले लॉकाडाउन की वकालत की थी। यूके में भी उन्होंने ही लॉकडाउन लगाने की लॉबी चलाई थी। हालांकि नील खुद अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए लॉकडाउन तोड़कर निकल पड़े थे।