YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

कोरोना संक्रमित मरीजों को अब थाइरॉयड बीमारी का खतरा : शोध 

कोरोना संक्रमित मरीजों को अब थाइरॉयड बीमारी का खतरा : शोध 

लंदन । कोरोना संक्रमण से कई दूसरी बीमारियों के होने के खतरों को लेकर नए शोधों से पता चल रहा है। अब तक कोविड-19 का कोई इलाज या वैक्सीन तैयार न हो पाई है। वैज्ञानिकों ने इस बात की पुष्टि जरूर कर दी है कि नए कोरोना वायरस सार्स-सीओवी-2 से होने वाली बीमारी कोविड-19 श्वास संबंधी संक्रमण है। यह नाक और मुंह के जरिए इंसान के शरीर के अंदर प्रवेश करती है। हालांकि, श्वास संबंधी लक्षणों के अलावा, कोविड-19 से संक्रमित मरीज में कई दूसरी बीमारियों के लक्षण भी नजर आते हैं जैसे- पेट में इंफेक्शन संबंधी बीमारी डायरिया, आंखों से जुड़ा संक्रमण कंजंक्टिवाइटिस और मस्तिष्क का संक्रमण आदि। हाल ही में डॉक्टरों ने कोविड-19 बीमारी से संक्रमित मरीजों में एक नई तरह की थाइरॉयड बीमारी का पता लगाया है। ऑक्सफोर्ड के जर्नल में प्रकाशित इस नई रिसर्च से जुड़े वैज्ञानिकों की मानें तो कोविड-19 की वजह से कई मरीजों में सूजन संबंधी बीमारी सबअक्यूट थायराइडिटिस की समस्या भी देखने को मिल रही है।
इटली स्थित यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल पीसा में पीएचडी स्टूडेंट एलेसैंड्रो ब्रैन्काटेला जो इस केस स्टडी के मुख्य ऑथर हैं की मानें तो यह पहला मामला है जब कोविड-19 के किसी मरीज में थाइरॉयड बीमारी का पता चला है। इस मामले में 21 फरवरी को यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल पीसा में 18 साल की एक महिला का सार्स-सीओवी-2 इंफेक्शन के लिए टेस्ट किया गया था, क्योंकि उसके पिता कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। वैसे तो वह असिम्पटमैटिक थी, लेकिन उसके टेस्ट पॉजिटिव आए और जल्द ही उसमें बीमारी के लक्षण भी दिखने शुरू हो गए। बाद में जब 13 और 14 मार्च को उस महिला का टेस्ट हुआ तो कोविड-19 इंफेक्शन के लिए उसके नतीजे नेगेटिव आए।
हालांकि, 17 मार्च को फिर से उस महिला में बुखार, थकान और गले व जबड़े में दर्द के लक्षण नजर आने लगे। जब डॉक्टरों ने उस महिला की जांच की तो उसकी हृदय गति बढ़ने लगी और उसकी थाइरॉयड ग्रंथि बढ़ी हुई थी। उसे छूने पर हद से ज्यादा दर्द महसूस हो रहा था। जब महिला का लैब टेस्ट हुआ तो उसमें थाइरॉयड हॉर्मोन्स के हाई लेवल का पता चला और साथ में इन्फ्लेमेटरी मार्कर और व्हाइट ब्लड सेल काउंट भी बढ़ा हुआ था। उसके गले का अल्ट्रासाउंड करने पर गले के दोनों तरफ ठोस और घना क्षेत्र देखने को मिला। महिला के ये नतीजे डॉक्टरों के लिए हैरान करने वाले थे, क्योंकि महिला का थाइरॉयड फंक्शन और स्कैनिंग इमेज पिछले महीने पूरी तरह से सामान्य थे। बाद में डॉक्टरों ने डायग्नोज किया तो पता चला कि महिला को सबअक्यूट थायराइडिटिस हो गया था। इसके बाद महिला को तुरंत प्रेडनिसोन दिया गया। यह एक ऐसी दवा है जो सूजन-जलन को कम करने में मदद करती है। गले में दर्द और बुखार की समस्या 2 दिन के अंदर ठीक हो गई। एक सप्ताह के अंदर महिला पूरी तरह से बीमारी से उबर गई। 
 

Related Posts