YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 4 मीटर कम हुई

माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई 4 मीटर कम हुई

बीजिंग । चीन ने माउंट एवरेस्ट की चोटी को एक बार फिर से नाप लिया है 27 दिन तक चले सर्वेक्षण में दुनिया की सबसे ऊंची माउंट एवरेस्ट की चोटी को नापने के बाद चीन ने जानकारी दी है। माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई पिछले माप की तुलना में 4 मीटर कम हो गई है।
तिब्बत के रास्ते चीन के 8 सदस्यों ने माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई को नापने का काम किया है। 8844. 43 मीटर ऊंचाई बताई गई है। जबकि इसके पहले नेपाल के रास्ते जो ऊंचाई मापी गई थी। उसमें 8848.13 मीटर थी। इनका कहना है पिछली बार नेपाल के रास्ते माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई की सही तरीके से गणना नहीं हो पाई थी। चीन सरकार का यह छठवां प्रयास था। इसके पहले भी 5 बार एवरेस्ट की चोटी नापने का काम किया गया है।
 

Related Posts