YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 लॉकडाउन के दौरान इग्नू के 10 नए ऑनलाइन कोर्स में शुरु किया प्रवेश

 लॉकडाउन के दौरान इग्नू के 10 नए ऑनलाइन कोर्स में शुरु किया प्रवेश

नई दिल्ली  । कोरोना वायरस के चलते सभी स्कूल-कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं, लेकिन इस महामारी के दौरान ऑनलाइन स्टडी को काफी बढ़ावा दिया जा रहा  है। इस दिशा में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी यानी इग्नू भी पीछे नहीं है। इग्नू ने अब 10 नए ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन शुरू कर दिए हैं।
इस तरह अब इग्नू द्वारा कराए जा रहे ऑनलाइन कोर्से की संख्या 13 हो गई है। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जिन दस नए ऑनलाइन कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की है, उनमें एग्रीकल्चरल, सस्टेनेबिलिटी साइंस, लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस, सोशियोलॉजी, लॉ, टूरिज्म, लेंग्वेज, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, इवेंट मैनेजमेंट और विजुअल आर्ट शामिल हैं।
अंतरराष्ट्रीय छात्र-छात्राओं तक पहुंच बनाने के लिए ये कोर्स टेली एजुकेशन प्लेटफॉर्म ई-विद्या पर भी उपलब्ध होंगे। इच्छुक स्टूडेंट्स इग्नू पोर्टल या समर्थ पोर्टल पर जाकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। इतना ही नहीं, इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने स्वयं पोर्टल पर अपने 24 और कोर्स को भी जोड़ दिया है। इसके साथ ही स्वयं पोर्टल पर इग्नू के उपलब्ध कोर्स की संख्या अब 45 तक पहुंच गई है। स्वयं कोर्स के लिए छात्र स्वयं पोर्टल पर जाकर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं।
इग्नू के वाइस चांसलर प्रोफेसर नागेश्वर राव ने नए ऑनलाइन कोर्स के बारे में बताया, कि यह कदम मानव संसाधन विकास मंत्रालय की भारत पढ़े ऑनलाइन मुहिम के तहत उठाया गया है। इसके लिए प्रोफेसर राव ने मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का आभार भी व्यक्त किया, जो ऑनलाइन एजुकेशन के पक्ष में अपनी राय व्यक्त करते रहे हैं।
 

Related Posts