
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने रविवार को कहा कि मौजूदा शासन कश्मीर और पाकिस्तान से जुड़े मुद्दे उठा रहा है क्योंकि उसके पास अपने प्रदर्शन को लेकर कुछ भी बोलने को नहीं है। हार्दिक हाल में कांग्रेस में शामिल हुए हैं। हार्दिक पटेल ने कहा कि देश के युवा भाजपा से नाराज हैं और यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात वापस भेजने का समय है। कांग्रेस नेताओं संजय निरूपम और उर्मिला मातोंडकर के प्रचार अभियान से संबंधित एक बैठक को संबोधित करते हुए हार्दिक ने कहा, ‘क्या आपने कभी दुनिया में किसी को यह कहते सुना है कि मैं चौकीदार हूं, मुझे वोट दो।’ इस बार देश में लोकसभा का चुनाव सात चरणों में होने वाला है। पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होगी जबकि सातवें और आखिरी चरण की वोटिंग 19 मई को होगी। मतों की गिनती 23 मई को होगी और इसी दिन पता चलेगा कि देश में किसका शासन होगा।