
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को महाराष्ट्र में उस वक्त बड़ा झटका लगा जब महाराष्ट्र के प्रभारी व बसपा के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए. लोकसभा चुनाव के दौरान अशोक सिंह द्वारा बसपा छोड़ने से महाराष्ट्र के अलावा उत्तर प्रदेश में भी बसपा को नुकसान उठाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक पिछले कई साल से बसपा अध्यक्ष मायावती ने अशोक सिंह को लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर में टिकट देने का वादा किया था. मायावती के आश्वासन पर अशोक सिंह पिछले तीन वर्षों से जौनपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे. ऐन चुनाव के मौके पर मायावती ने अशोक सिंह को टिकट नहीं दिया, जिससे नाराज अशोक सिंह अपने समर्थकों के साथ बसपा का दामन छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए. बताया जाता है कि अशोक सिंह को कांग्रेस पार्टी ने जौनपुर से टिकट देने का आश्वासन दिया है, इसके बाद ही उन्होंने बसपा छोड़ने का निर्णय लिया है.