YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 कनाडा और अमेरिका के लिए 75 उड़ानें होंगी संचालित आज से टिकट की बुकिंग 

 कनाडा और अमेरिका के लिए 75 उड़ानें होंगी संचालित आज से टिकट की बुकिंग 

नई दिल्ली । एयर इंडिया ने  कहा कि वह विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन के तहत अमेरिका और कनाडा के लिए 75 उड़ानों को संचालित करेगी। केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि एयर इंडिया वंदे भारत मिशन के तहत 9 जून से 30 जून के बीच 75 उड़ानों की संचालन करेगी। यह उड़ानें अमेरिका और कनाडा में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए संचालित होंगी। इन विमानों के लिए टिकटों की बुकिंग एयर इंडिया का वेबसाइट पर पांच जून की शाम से कराई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि वंदे भारत मिशन के तहत विभिन्न देशों में फंसे 57,000 से अधिक भारतीयों को अब तक वापस लाया जा चुका है। इस समय खाड़ी देशों से लोगों को लाया जा रहा है। बता दें कि कोरोना संकट की वजह से विदेशों में फंसे भारतीयों की वतन वापसी का अभियान वंदे भारत जारी रहेगा। वंदे भारत मिशन के तीसरे चरण की भी तैयारी शुरू हो गई है। फिलहाल वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण जारी है। वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण के तहत सरकार 60 देशों में फंसे अपने एक लाख नागरिकों को वापस लाने की योजना बना रही है। वंदे भारत मिशन का दूसरा चरण पहले 22 मई को समाप्त होना था। हालांकि सरकार ने इसे 13 जून तक बढ़ा दिया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पिछले हफ्ते को इस व्यापक अभियान में शामिल सभी एजेंसियों और मंत्रालयों के साथ बैठक की। विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि बैठक का उद्देश्य वंदे भारत मिशन का विस्तार करना और इसकी क्षमता बढ़ाना था। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में 60 देशों से एक लाख भारतीयों को वापस लाने का लक्ष्य है।मिशन का दूसरा चरण 17 मई को शुरू हुआ था।
 

Related Posts