YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 देशभर में गांवों में संक्रमण के मामलों में इजाफा 

 देशभर में गांवों में संक्रमण के मामलों में इजाफा 

नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण के चलते देशभर में शहरों से गांवों में अपने घरों की तरफ प्रवासी मजदूरों की वापसी की गति अब भले ही धीमी हो गई हो, लेकिन गांवों में संक्रमण का खतरा बढ़ने लगा है। कई शहरों व जिला अस्पतालों में जो नए मामले आ रहे हैं, उनमें शहर से गांव पहुंचे लोगों की संख्या काफी है। अब सभी जिला कलेक्टर अपने यहां गांव-गांव में लोगों का सर्वे कर रहे हैं, ताकि सही आंकड़ों से आगे आने वाली समस्या से निपटा जा सके। नए मामलों में गांवों से बढ़ी संख्या से चिंताएं बढ़ी हैं। देशभर में तेजी से बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या को देखते हुए केंद्र भी सतर्क हो गया है। आने वाले बरसात के मौसम में समस्या ज्यादा न बढ़े, इसके प्रयास शुरू हो गए हैं। सभी जिला कलेक्टरों को अपने यहां सर्वे को तेज करने को कहा जा रहा है। दरअसल एक बड़ी संख्या उन लोगों की रही है जो सीधे गांव पहुंच गए और एकांतवास के नियमों का पालन नहीं किया।
 

Related Posts