YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

कोरोना वायरस संक्रमण में भारत इटली को पीछे छोड़ छठवें नंबर पर

कोरोना वायरस संक्रमण में भारत इटली को पीछे छोड़ छठवें नंबर पर

नई दिल्ली । शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,244 नए मामले सामने आने के साथ ही भारत इटली को पीछे छोड़कर छठवें स्थान पर आ गया है। इटली में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 2,34,013 है जबकि भारत में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2,35,866 पहुंच गई है। भारत में इस बीमारी से अब तक 6,644 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1,12,998 मरीज ठीक हो चुके हैं।
शुक्रवार को महाराष्ट्र में एक बार फिर 2,436 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 80,229 हो गई। इनमें से 2,849 की मौत हो चुकी है। 35,156 ठीक हो चुके हैं। तमिलनाडु में शुक्रवार को 1,438 नए संक्रमित मरीज मिलने का साथ ही पीड़ितों की संख्या बढ़कर 28,694 हो गई। इनमें से 15,762 ठीक हो चुके हैं जबकि 235 की मौत हो चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को एक बार फिर 1,330 नए संक्रमित मिले और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 26,334 हो गई। इनमें से 708 की मौत हो चुकी है जबकि 10,315 ठीक हो चुके हैं। राजस्थान में शुक्रवार को कुल 225 नए मामले सामने आए और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 10,087 हो गई। इनमें से 213 की मौत हो चुकी है जबकि 7,162 ठीक हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 1 दिन में सर्वाधिक 496 नए संक्रमित मिलने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 9,733 हो गई। इनमें से 257 की मौत हो चुकी है, 5,648 ठीक हो चुके हैं। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 234 नए मामले सामने आए और पीड़ितों की संख्या बढ़कर 8996 हो गई। प्रदेश में अब तक 384 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 5878 ठीक हो चुके हैं।
शुक्रवार को कर्नाटक में 515, हरियाणा में 316, पश्चिम बंगाल में 427, बिहार में 146, जम्मू कश्मीर में 182, तेलंगाना में 148, ओडिशा में 130, केरल में 111 और आंध्र प्रदेश में 138 नए संक्रमित मरीज मिले। कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में बड़ी तादाद में नए संक्रमित मरीजों का मिलना चिंता का विषय है। केरल में भी 1 दिन में 111 मरीज मिले हैं इससे संकेत मिलता है कि यहां कोरोनावायरस की वापसी हो रही है। देश के अधिकांश प्रदेशों में संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है। छोटे - छोटे राज्यों में जहां पहले मरीज नहीं थे वहां अब लगातार मरीज मिल रहे हैं। पूर्वोत्तर के अनेक राज्यों में बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं। मरीजों की यह बढ़ी हुई संख्या ज्यादा टेस्ट का नतीजा भी हो सकता है। वहीं कुछ राज्यों में कम टेस्ट की शिकायत भी मिल रही है।
संक्रमण के मामले में अब भारत दुनिया के शीर्ष 6 देशों में आ गया है। कोरोना वायरस का जनक चीन भारत से बहुत पीछे छूट चुका है। जिस गति से भारत में संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में संक्रमण और तेजी से बढ़ेगा तथा भारत अमेरिका और ब्राजील जैसे देशों के समकक्ष पहुंच सकता है।
 

Related Posts