YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज पर फिलहाल रोक से इनकार

फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज पर फिलहाल रोक से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर बनी फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ पर फिलहाल रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता अमन से कहा कि पहले वह स्पष्ट करें कि फिल्म में क्या दिखाया गया है और उन्हें किस बात पर आपत्ति है। शीर्ष अदालत मंगलवार को एक बार फिर इस पर सुनवाई करेगी। फिल्म की रिलीज के खिलाफ याचिका दायर करने वाले अमन कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी से कहा, ‘हम नहीं जानते कि फिल्म में क्या है। पहले आप फिल्म देखकर आइए और हमें बताइए।’ इस पर सिंघवी ने कहा फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिससे लोकसभा चुनाव में समान अवसर प्रदान करने का सिद्धांत प्रभावित होता है। सुनवाई मंगलवार के लिए टालते हए याचिकाकर्ता को प्रमाण और तथ्य पेश कर यह बताने के लिए पीठ ने कहा कि आखिर इस फिल्म को लेकर उन्हें किस बात से आपत्ति है। साथ ही पीठ ने फिल्म उपलब्ध कराने की याचिकाकर्ता की मांग को भी ठुकरा दिया। 
याचिका में कहा कि इस फिल्म का मकसद राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को बढ़ा चढ़ाकर प्रचारित करना है। इससे लोकसभा चुनाव, 2019 में सभी को समान अवसर प्रदान करने का सिद्धांत प्रभावित होगा। फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज से फ्री एंड फेयर चुनाव की परिकल्पना पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और यह संविधान के मूल ढांचे के खिलाफ है। याचिकाकर्ता का यह भी कहना है कि इस फिल्म के चारों निर्माता सत्ताधारी दल से जुड़े हुए हैं। 

Related Posts