
मुंबई । सोशल मीडिया कई ऐसी प्रतिभाओं के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है, जो किसी राज्य के छोटे से गांव या कस्बे में छिपी होती हैं, जिनपर आमतौर पर किसी की नजर नहीं जा पाती है। ऐसी ही एक प्रतिभा हैं- अरमान राठौर। अपने शानदार डांस मूव्स के दम पर अरमान काफी कम समय में सोशल मीडिया पर छा गए हैं। उनके डांस मूव्स के दीवाने सिर्फ भारत में ही नहीं हैं, विदेशों में भी उनकी अच्छी खासी फैन फालोविंग हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी अरमान राठौर के फैन हैं।
अरमान राठौर नाम का यह टिकटॉक यूजर बालीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म 'कभी खुशी-कभी गम' के फेमस गाने 'यू आर माई सोनिया' पर डांस करके रातोंरात स्टार बन गया है। अरमान के डांसिंग मूव्स सोशल मीडिया यूजर्स को इतने पसंद आए कि उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन, प्रभु देवा, वरुण धवन को टैग किया। बहुत से लोग तो ऋतिक रोशन से इस वीडियो को देखने का अनुरोध भी किया। कॉरियोग्राफर टेरेंस लुइस, रेमो डिसूजा और कई बड़ी हस्तियों ने भी अरमान के डांस वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। लॉकडाउन के दौरान टिकटॉक पर डेब्यू कर बहुत कम वक्त में संसेशन बनने वाले डेविड वॉर्नर भी अरमान के डांस के दीवाने हो गए हैं। वॉर्नर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से अरमान के डांस का एक वीडियो शेयर किया है। अरमान का डांस देखकर वॉर्नर ने उसे बेहतरीन कलाकार बताया है। बता दें कि डेविड वॉर्नर भी अपनी पत्नी कैंडिस और बेटियों के साथ मिलकर मजेदार टिकटॉक वीडियो बनाते रहते हैं।