YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 सेल कर्मचारियों को मिलेगा बेहतर उपचार, कंपनी ने मैक्स हेल्थकेयर के साथ की साझेदारी

 सेल कर्मचारियों को मिलेगा बेहतर उपचार, कंपनी ने मैक्स हेल्थकेयर के साथ की साझेदारी

नई दिल्ली । देश की नवरत्न कंपनियों में शुमार पब्लिक सेक्टर कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने अपने कॉर्पोरेट ऑफिस के कोरोना पॉज़िटिव कार्मिकों और उनके आश्रितों की शुरू से लेकर अंत तक बेहतर देखभाल के लिए देश के नामी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं में से एक मैक्स हेल्थकेयर के साथ साझेदारी की है। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह के शुरुआत में कॉर्पोरेट ऑफिस के कुछ कार्मिकों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इस साझेदारी के जरिये कंपनी का उद्देश्य अपने कोविड पॉज़िटिव एसिम्प्टमैटिक कर्मचारियों और उनके आश्रितों को इलाज की सुविधा प्रदान करना है। इसके साथ ही जिन कार्मिकों को बाद में भी मेडिकल देखभाल की ज़रूरत है या फिर अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता है, उन्हें यह सुविधा उपलब्ध करवाना है। मैक्स हेल्थकेयर, सेल कॉरपोरेट ऑफिस में रिपोर्ट किए गए कोरोना पॉजिटिव मामलों से निपटने और आवश्यकता पड़ने पर भविष्य की देखभाल और इलाज की जरूरतों को पूरा करने में अपनी पेशेवर विशेषज्ञता की सुविधा प्रदान करेगा।
सेल ने इसके लिए मैक्स हेल्थकेयर के साथ मिलकर एक आइसोलेशन केयरएटदरेटहोम पैकेज की व्यवस्था की है। सेल अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में तत्काल प्रभाव से कोविड-19 से प्रभावित कार्मिकों को सुविधा प्रदान करने की रणनीति तैयार करने और कारवाई करने के लिए डॉक्टर्स और सीनियर ऑफिसर्स की एक कोविड मैनेजमेंट टीम गठित की गई। चौधरी ने मैक्स हेल्थकेयर के अध्यक्ष अभय सोई साथ इस पैकेज के तौर-तरीकों और क्रियान्वयन के बारे में भी चर्चा की है उन्होंने बताया कि इस पैकेज को प्राथमिक रूप से उन कोविड-19 पॉजिटिव मरीज़ों की घर पर रिमोट मॉनिटरिंग केयर के लिए डिज़ाइन किया गया है जो एसिम्प्टमैटिक हैं या जिनमें हल्के लक्षण हैं। इसमें ज़रूरी चिकित्सा किट, फोन कॉल के जरिये प्रशिक्षित नर्सों से रोज निगरानी, डॉक्टरों का टेली रिव्यू और दवाओं की होम डिलीवरी तथा अन्य सुविधाएं शामिल हैं। इसके बाद भी अगर अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति आती है तो वह सुविधा भी मैक्स हेल्थकेयर प्रदान करेगी। 
 

Related Posts