YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

जेएनयू प्रशासन  कैंपस के छात्र 15 अगस्त तक बंद रहेगी यूनिवर्सिटी

जेएनयू प्रशासन  कैंपस के छात्र 15 अगस्त तक बंद रहेगी यूनिवर्सिटी

नई दिल्ली । जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय जेएनयू प्रशासन ने कैंपस में रह रहे सभी छात्रों से अपने घर वापस लौटने को कहा है। एक सर्कुलर जारी करते हुए जेएनयू प्रशासन ने कहा कि जिस तरह से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उसे देखते हुए विश्वविद्यालय के सभी शैक्षणिक संस्थान 15 अगस्त तक बंद रहेंगे। इसलिए सभी छात्रों को सलाह है कि जो लोग कैंपस में हैं वो घर लौट जाएं और जो लोग घर पर हैं वो अभी वहीं रहें, वापस ना आएं। जाहिर है रविवार को ही जेएनयू में कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस सामने आया था। जेएनयू हेल्थ सेंटर का एक फार्मासिस्ट कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सि टी में यह कोरोना वायरस का पहला पॉजिटिव केस था। जिसके बाद जेएनयू प्रशासन ने एक सर्कुलर जारी कर पॉजिटिव केस की जानकारी दी। साथ ही सर्कुलर में छात्रों और स्टाफ को कहा गया कि अगर वे किसी भी तरह के कोरोना के लक्षण खुद में देखते हैं तो हेल्थ सेंटर या सरकारी अस्पताल में जांच करवाएं। बता दें, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को गले में खराश और बुखार के कारण आइसोलेशन में चले गए हैं और वह मंगलवार को कोविड-19 की जांच करवाएंगे। अधिकारियों ने  बताया कि मुख्यमंत्री रविवार दोपहर से ही अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। उन्होंने बताया, 'रविवार को दोपहर बाद से ही उन्हें गले में खराश और बुखार की शिकायत महसूस हो रही थी। डॉक्टरों की सलाह के अनुसार मुख्यमंत्री मंगलवार की सुबह कोविड -19 जांच कराएंगे 
 

Related Posts