YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

मरीजों को अस्पताल पहुंचाएगी वायुसेना 

मरीजों को अस्पताल पहुंचाएगी वायुसेना 

नई दिल्ली । भारतीय वायुसेना ने पृथक परिवहन (आइसोलेटेड ट्रांसपोर्टेशन) के लिए एक एयरबोर्न रेस्क्यू पॉड का निर्माण किया है। इसका उपयोग ऊंचाई और दूरदराज वाले इलाके से कोविड-19 या गंभीर रोगियों को निकालने के लिए किया जाएगा। इसे अर्पित नाम दिया गया है। वायुसेना ने बयान जारी कर कहा कि कोरोना को महामारी घोषित किए जाने के बाद हवाई यात्रा के दौरान रोगियों से संक्रमण फैलने के खतरे से निपटने के लिए अलग किस्म की निकासी व्यवस्था की आवश्यकता महसूस की गई। सबसे पहले प्रोटोटाइप को विकसित किया है। फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के मद्देनजर इसमें केवल स्वदेशी सामग्री का उपयोग किया गया। पॉड के निर्माण में एविएशन प्रमाणित सामग्री का उपयोग कर इसे हल्के आइसोलेशन सिस्टम के रूप में विकसित किया गया है। वायुसेना अब तक सात अर्पित अपने बेड़े में शामिल कर चुकी है।
 

Related Posts