YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 देश में ठीक हो चुके मामले सक्रिय रोगियों से ज्यादा

 देश में ठीक हो चुके मामले सक्रिय रोगियों से ज्यादा


नई दिल्ली । देश में कोरोना के सक्रिय मामले ठीक हो चुके मामलों से कम हो गए हैं। अब तक संक्रमित हुए कुल मामलों में से तकरीबन 51.3 फीसदी निपटाए जा चुके हैं। इनमें से 48.49 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 2.83 फीसदी मरीजों की मौत हो चुकी है। विशेषज्ञों के अनुसार, संक्रामक बीमारी में बंद हो चुके मामलों की संख्या का सक्रिय से ज्यादा होना सकारात्मक संकेत है। अब तक 124430 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 7200 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। यह संख्या मिलाकर 131630 होती है। जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 124981 है। संभावना है कि आने वाले दिनों में बंद हो चुके मामलों का प्रतिशत यदि बढ़ता जाएगा और सक्रिय मरीज कम होते रहेंगे तो बीमारी का फैलाव भी सीमित होता जाएगा। पिछले 24 घंटों में यदि रोजाना संक्रमण की वृद्धि दर पर नजर डालें तो यह करीब 3.8 फीसदी के करीब है। लॉकडाउन से पहले यह 15 फीसदी के करीब थी।
 

Related Posts