YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

कोरोना जांच में 9 फीसदी नमूने पॉजिटिव निकले

कोरोना जांच में 9 फीसदी नमूने पॉजिटिव निकले

 नई दिल्ली । देश में रोजाना कोरोना नमूनों के पॉजिटिव निकलने की दर में इजाफा हो रहा है। आईसीएमआर की जांच के आंकड़े बताते हैं कि 9 फीसदी से ज्यादा नमूने पॉजिटिव निकले हैं। जबकि एक महीने पहले तक यह दर चार फीसदी के करीब स्थिर थी, लेकिन अब यह दोगुनी से ज्यादा हो चुकी है। आईसीएमआर का कहना है कि 24 घंटे के दौरान 108048 नमूनों की जांच की। इसमें 9983 नमूने पॉजिटिव निकले हैं, जो 9.2 फीसदी है। नमूनों के पॉजिटिव होने की यह सर्वाधिक ऊंची दर है। गौरतलब है कि बीचे 24 घंटों के दौरान जांच में थोड़ी कमी आई है, जबकि 6 जून को 137938 नमूनों की जांच की गई थी, 7.1 फीसदी नमूने पॉजिटिव निकले थे।
 

Related Posts