
न्यूयार्क । विश्व टेनिस की शीर्ष संस्था (एटीपी) ने कोरोना महामारी के कारण बेरोजगार हुए कोचों की सहायता के लिए एक नया कार्यक्रम शुरु किया है। इसके तहत इन कोचों के कोचिंग सबक नीलाम किये जाएंगे। इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों को सेरेना विलियम्स, नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल या रोजर फेडरर के साथ काम करने वाले कोचों या फिर पूर्व खिलाड़ियों जैसे इवान लेंडल, बोरिस बेकर या गोरान इवानिसेविच से सीख हासिल करने का अवसर मिलेगा। एटीपी ने इसके लिये बोली प्रक्रिया भी शुरू कर दी है और यह 29 जून तक चलेगी। इससे मिलने वाली राशि से बेरोजगार हुए कोचों को राहत मिलने की उम्मीदें हैं। वहीं इसमें से कुछ राशि कोविड-19 के कोष में भी दी जाएगी।