YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

कोरोना वायरस संक्रमण नए रिकॉर्ड की ओर, 7696 की मौत

कोरोना वायरस संक्रमण नए रिकॉर्ड की ओर, 7696 की मौत

नई दिल्ली । भारत कोरोनावायरस संक्रमण में अब इंग्लैंड के करीब पहुंचने वाला है। मंगलवार को संक्रमण के 7,932 नए मामले सामने आने के साथ ही पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2,73,860 हो गई। अब तक 7,696 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है और 1,33,764 ठीक भी हो चुके हैं। इस प्रकार पहली बार भारत में कोरोनावायरस संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या एक्टिव केस से ज्यादा है।
मंगलवार को एक बार फिर महाराष्ट्र में 2,258 नए मामले सामने आने के साथ ही पीड़ितों की संख्या बढ़कर 90,787 हो गई। इनमें से 42,639 ठीक हो चुके हैं। 3,289 की मौत हो गई है। तमिलनाडु में पहली बार 1,685 नए मामले सामने आने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 34,914 हो गई। इनमें से 307 की मौत हो चुकी है जबकि 18,325 ठीक हो चुके हैं।
गुजरात में मंगलवार को 470 नए मामले सामने आने के साथ ही पीड़ितों की संख्या बढ़कर 21,044 हो गई जिनमें से 1,313 की मौत हो चुकी है जबकि 14,373 ठीक हो चुके हैं।
मंगलवार को उत्तरप्रदेश में 388, राजस्थान में 144, पश्चिम बंगाल में 372, कर्नाटक में 161, बिहार में 208, हरियाणा में 355, आंध्रप्रदेश में 216, जम्मू कश्मीर में 61, उड़ीसा में 146, असम में 102, पंजाब में 56, केरल में 91, उत्तराखंड में 77, झारखंड में 40, छत्तीसगढ़ में 14, त्रिपुरा में 26, हिमाचल प्रदेश में 16, चंडीगढ़ में 6, मणिपुर में 10, पुडुचेरी में 4, नागालैंड में 5, लद्दाख में 5, मिजोरम में 46, मेघालय में 1 तथा सिक्किम में कोरोना वायरस संक्रमण के 3 नए मामले मिले।
देश में 40 से अधिक जिले ऐसे हैं जहां पर कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इनमें से कुछ जिलों में सामुदायिक संक्रमण के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि सरकार ने सामुदायिक संक्रमण से इनकार किया है लेकिन कुछ जिलों के हालात देखकर कहा जा सकता है कि यहां पर कोरोनावायरस को नियंत्रित करने के लिए अधिक टेस्टिंग और विशेष प्रयास की आवश्यकता है।
सोमवार को केंद्र सरकार ने इन जिलों के लिए विशेष प्लान बनाया था। लेकिन फिलहाल इस प्लान का असर देखने में नहीं मिला है क्योंकि दिल्ली जैसे केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोनावायरस टेस्टिंग कम होने का समाचार मिला है।
 

Related Posts