
फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'क्लाइमैक्स' ऑनलाइन लीक हो गई है। इस फिल्म में अडल्ट स्टार मिया माल्कोवा मुख्य भूमिका में है। इस फिल्म को पाइरेसी के लिए पूरी दुनिया में कुख्यात वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने ऑनलाइन लीक किया है। हालांकि फिल्म को ऐसे दिन लीक किया गया है जिस दिन वह रिलीज होनी थी। यह फिल्म इस समय एचडी प्रिंट में ऑनलाइन डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। पहले से ही यह फिल्म मिया माल्कोवा के कारण चर्चा में थी और अब ऑनलाइन लीक होने के बाद यह फिर चर्चा में आ गई। बता दें कि यह फिल्म एक ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर रिलीज हो रही थी जिसमें इसे 100 रुपये पे करके देखा जा सकता था। अब लीक होने के बाद मुश्किल है कि इस फिल्म को ऑडियंस मिल सके। काफी इंतजार के बाद राम गोपाल वर्मा ने फिल्म को ऑनलाइन रिलीज करने का फैसला किया था लेकिन उनका यह दांव भी अब उल्टा पड़ा गया है। बता दें कि इस समय राम गोपाल वर्मा दुनियाभर में फैल रहे कोरोना वायरस पर भी फिल्म बना रहे हैं। हालांकि उनकी यह अगली फिल्म रिलीज के बारे में काई जानकारी नहीं है।