
मशहूर फिल्म ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर विवादों में फंस गई हैं। ट्विटर पर यूजर्स स्वरा भास्कर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। दरअसल, उनके एक भाषण के क्लिप ट्विटर पर वायरल हो रही है। यह भाषण सीएए और एनआरसी के हंगामे को लेकर बताया जा रहा है। कुछ ट्विटर यूजर्स ने स्वरा भास्कर पर दिल्ली में दंगा फैलाने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं, ट्विटर अरेस्ट स्वरा भास्कर ट्रेंड होने बाद ऐक्ट्रेस का भी बयान है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि 'मेरे दोस्त... इसी कारण भारत में अधिकतर सेलिब्रिटीज सिर्फ हाथियों के लिए आवाज उठाते हैं।' बता दें कि स्वरा भास्कर संशोधित नागरिकता कानून और भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर को लेकर कई बयान दे चुकी हैं। दरअसल, उन्होंने अपने इस भाषण में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर पूछा था कि मुसलमानों को क्यों निशाना बनाया जाता है?