YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 महिलाओं में कोरोना संक्रमण कम होने की वजह उनकी प्रतिरोधक क्षमता अधिक होना  -भारत में अब तक कोरोना से जितनी मौत हुई, उनमें 80 फीसदी पुरुष और 20 फीसदी महिलाएं 

 महिलाओं में कोरोना संक्रमण कम होने की वजह उनकी प्रतिरोधक क्षमता अधिक होना  -भारत में अब तक कोरोना से जितनी मौत हुई, उनमें 80 फीसदी पुरुष और 20 फीसदी महिलाएं 

नई दिल्ली । कोविड-19 के वायरस ने जाति, धर्म या उम्र किसी से भी परहेज नहीं किया और सबको अपना शिकार बनाया है पर मर्द और औरत में फर्क करना इसने सीख लिया है। यह लिंग भेद जरूर कर रहा है। दुनिया भर की रिसर्च और आंकड़ों के मुताबिक कोरोना मर्द और औरतों के बीच खास फर्क कर रहा है। कोरोना के शिकार पुरुष ज्यादा हो रहे हैं जबकि महिलाएं कम। दुनिया भर में कोरोना से संक्रमित मरिज हों या फिर कोरोना से होने वाली मौत। दोनों ही मामलों में पुरुष महिलाओं से काफी आगे हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना के महिलाओं पर इतना असर ना करने के पीछे कुछ खास वजहें हैं।
ब्रिटेन के शाही घराने से लेकर हिंदुस्तान में सब्जी का ठेला लगाने वाले तक, कोरोना के वायरस ने किसी को नहीं छोड़ा। हर आम-ओ-खास वायरस के इस शिकंजे में फंसे हैं। कहते हैं कि कोरोना वायरस किसी की जाति, धर्म या उम्र देखकर वार नहीं कर रहा है। बल्कि सबको एक लाइन से अपना शिकार बनाता चला जा रहा है। लेकिन शायद अब इस वायरस ने भेदभाव भी करना शुरु कर दिया है। 
औरतों पर क्यों बेअसर है कोरोना वायरस। कोरोना से संक्रमित होने वाले और मरने वालों के आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो अंदाजा हो जाएगा कि ये वायरस अब लिंग भेद भी कर रहा है। मिसाल के लिए भारत में अब तक कोरोना से जितनी मौत हुई, उनमें 80 फीसदी पुरुष और 20 फीसदी महिलाएं हैं। इटली में कोरोना से मरने वालों में 68 फीसदी पुरुष 32 फीसदी महिलाएं हैं। चीन में 64 फीसदी पुरुष 36 फीसदी महिलाएं हैं। अमेरिका में 62 फीसदी पुरुष और 48 फीसदी महिलाएं हैं जबकि पाकिस्तान में तो कोरोना से मरने वाले 80 फीसदी पुरुष हैं, जबकि 20 फीसदी महिलाएं। स्पेन में 63 फीसदी पुरुष 37 फीसदी महिलाएं हैं। जर्मनी में भी 63 फीसदी पुरुष और 37 फीसदी महिलाएं हैं।
जबकि एक स्टडी के मुताबिक पूरी दुनिया में सामने आए कोरोना संक्रमण के मामलों की तादाद में करीब 58 फीसदी मर्द हैं और 42 फीसदी औरतें हैं। सवाल ये है कि आखिर कोरोना का ये वायरस ऐसा भेदभाव दिखा क्यों रहा है। क्यों ये एक तरफ तो मर्दों पर कहर ढहा रहा है और दूसरी तरफ औरतों पर बेअसर नजर आ रहा है। कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद का ब्यौरा रखने वाली रिसर्चरों की टीम इसकी वजह तलाशने में जुटी है। हाल ही में 11 देशों के हजारों लोगों पर हुई यूरोपियन हार्ट जर्नल की स्टडी के मुताबिक कोरोना के महिला-पुरुष दोनों तरह के मरीजों पर एक रिसर्च की गई। जिसमें ये पाया गया कि पुरुषों के कोरोना से ज्यादा संक्रमित होने की सबसे बड़ी वजह है।
महिलाओं की तुलना में पुरुषों के खून में एसीई-2 प्रोटीन का काफी ज्यादा मात्रा में पाया जाना। दरअसल, एसीई-2 यानी एंजियोटेंसिन कंवर्टिग एंजाइम-2 के जरिए ही वायरस हम्यूमन सेल में घुसता है। ये प्रोटीन फेफड़ों, दिल, किडनी और आंतों के अलावा पुरुषों के अंडकोष में काफी मात्रा में पाया जाता है। जिसकी वजह से महिलाओं के मुकाबले पुरुषों में कोरोना वायरस का संक्रमण ज्यादा हो रहा है। जबकि महिलाओं के शरीर में पुरुषों की तुलना में एसीई-2 प्रोटीन काफी कम मात्रा में होता है। एक स्वस्थ्य इंसानी शरीर में एसीई-2 प्रोटीन का काम ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करना होता है। किसी भी वायरस से लड़ने के लिए इम्यून सिस्टम के जींस एक्स क्रोमोजोन पर ज्यादा पाए जाते हैं। महिलाओं की इम्यूनिटी इसलिए अच्छी होती है। क्योंकि उनमें दो एक्स क्रोमोजोन होते हैं पुरुषों में सिर्फ एक। कुल मिलाकर कुदरत भी आजकल मर्दों के साथ अनोखा मजाक कर रही है। एक तो वो आपनी आदत के उलट घरों में कैद हैं। और दूसरा उनके बाहर निकलने पर संक्रमित होने का खतरा भी ज्यादा है। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर फिलिप गोल्डर के मुताबिक दरअसल महिलाओं की अच्छी इम्यूनिटी की वजह से उनमें किसी भी वायरस का प्रकोप झेलने की ताकत ज्यादा होती है। 
 

Related Posts