बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' फ्लॉप शो साबित हुई, जिसके बाद कहा जा रहा है कि अगले प्रोजेक्ट को लेकर वो काफी सिलेक्टिव हो गए हैं। यही वजह है कि पहले तो शाहरुख ने राकेश शर्मा की बायोपिक करने से मना कर दिया और अब खबर आ रही है कि डॉन-3 से भी बाहर हो गए हैं। वैसे आपको बतला दें कि शाहरुख खान की हिट फ्रेंचाइजी में डॉन शामिल है, इसलिए अब खबर आ रही है कि शाहरुख को रणवीर सिंह रिप्लेस कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो शाहरुख ने डॉन-3 छोड़ने के लिए निजी कारण गिनाए हैं। यही वजह है कि जोया अख्तर प्रोडक्शन, मेन लीड एक्टर की तलाश में जुट गया है। ऐसे में कहा यह भी जा रहा है कि चूंकि जोया के रणवीर सिंह फेवरेट अभिनेताओं में से एक हैं, अत: उन्हें कास्ट करने की कोशिश की जा रही है। कहा तो यहां तक जाता है कि दोनों के बीच फिल्म को लेकर बातचीत भी हुई है। वहीं फीमेल लीड रोल में कैटरीना कैफ का नाम आगे बढ़ाया जा रहा है। जोया के साथ कैटरीना फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में काम कर चुकी हैं। दरअसल मौजूदा साल के मध्य में फिल्म की शूटिंग शुरु करने के चर्चे हैं, ऐसे में शाहरुख को कौन रिप्लेस करता है इसके चर्चे भी आम हो चले हैं। यहां आपको बतला दें कि अमिताभ बच्चन वाली डॉन के बाद 2006 में डॉन रिलीज हुई थी, जिसमें शाहरुख और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल करते नजर आए थे। इस फिल्म में करीना कपूर खान ने गेस्ट रोल किया था। इसकी सफलता को देखते हुए साल 2011 में डॉन-2 लाई गई, जिसमें शाहरुख और प्रियंका के साथ लारा दत्ता लीड रोल में थे। यह भी सफल रही, लेकिन डॉन-3 को लेकर कहा जा रहा है कि शाहरुख को अंदेशा है कि यह चल पाएगी या नहीं, इसलिए वो अपना हाथ खींच रहे हैं। अब देखना होगा कि उनकी जगह कौन लेता है और कितना सफल होता है।
एंटरटेनमेंट
जीरो की असफलता के चलते शाहरुख नहीं करेंगे डॉन-3