YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 भारतीय-अमेरिकी संगठन ने की नस्लवाद की निंदा -अमेरिका को न्याय संगत बनाने का संकल्प लिया

 भारतीय-अमेरिकी संगठन ने की नस्लवाद की निंदा -अमेरिका को न्याय संगत बनाने का संकल्प लिया

वाशिंगटन। एक भारतीय-अमेरिकी संगठन ने और अधिक न्याय संगत अमेरिका के लिए अफ्रीकी-अमेरिकी और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के साथ मिलकर काम करने का संकल्प लिया है। मिनियापोलिस में 25 मई को पुलिस हिरासत में 46 वर्षीय काले व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद यह कदम उठाया गया है। एक श्वेत पुलिस अधिकारी ने अपने घुटने से फ्लॉयड की गर्दन दबाई थी। 
 ‘इंडियास्पोरा’ संगठन ने एक बयान में कहा, इंडियास्पोरा में हम अफ्रीकी-अमेरिकी समुदाय के साथ मजबूती से खड़े है क्योंकि हमारी कोशिश अमेरिका को और अधिक न्याय संगत बनाना है। उनका संघर्ष हमारा भी है। निश्चित तौर पर विभिन्न समुदायों के सहयोगियों की मदद से यह हमारा राष्ट्रीय उद्देश्य होना चाहिए। इंडियास्पोरा ने कहा, नस्लीय उत्पीड़न से हम भी अप्रभावित नहीं रह सकते और हाल में तथा पूर्व में हुई घटनाओं को देखकर यह कहा जा सकता है। इसलिए हमें और काम करना होगा। फ्लॉयड की छह साल की बेटी जियाना के लिए और करना होगा। संगठन ने कहा, अत: हमने अफ्रीकी-अमेरिकी और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के साथ मिलकर, हाथ से हाथ मिलाकर तब तक काम करने का संकल्प लिया है जब तक कि हम सब अमेरिका के संविधान में घोषित उस वादे को सफलतापूर्वक हासिल करने के लिए आश्वस्त न हो जाए कि हम सभी समान हैं। चलिए व्यवस्थागत नस्लवाद का खात्मा करें।
 

Related Posts