YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 मास्को- शेर के शावक की तोड़ दीं हड्डियां ताकि सेल्फी लेने के वक्त भाग न सके, पुतिन ने दिए जांच के आदेश

 मास्को- शेर के शावक की तोड़ दीं हड्डियां ताकि सेल्फी लेने के वक्त भाग न सके, पुतिन ने दिए जांच के आदेश

मॉस्को । रूस में पर्यटकों के मनोरंजन के नाम पर जानवरों के साथ अमानवीयता का व्यवहार किया जा रहा है। ताजा घटना में शेर के एक मासूम से शावक के पैर इसलिए तोड़ दिए गए ताकि समुद्र तट पर छुट्टियां मनाने आए पर्यटकों के साथ फोटो के लिए पोज करते वक्त वह भाग न सके। इस अमानवीय घटना से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तक हैरान रह गए और उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। यह शावक कुछ हफ्ते का था जब उसे उसकी मां से छीनकर पर्यटकों के साथ फोटो खिंचाने के लिए मजबूर कर दिया गया। जब वह बड़ा होने लगा तब उसके पैर तोड़ दिए गए ताकि वह भाग न सके। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिंबा नाम के शावक की सेहत इस बर्बरता से गिरने लगी और उसकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं। शावक को बचाने वाले यूलिया अगीवा का कहना है कि उसे कुछ खाने को नहीं दिया जाता था। यूलिया और उनके साथ सिंबा को जानवरों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर के पास लेकर गए। उन्होंने बताया कि अक्सर फोटोग्राफर जंगली जानवरों की हड्डियां तोड़ देते हैं ताकि वह भाग न सकें। सिंबा का इलाज तो कर दिया गया है लेकिन अभी भी उसे कई परेशानियां हैं। इस बारे में राष्ट्रपति पुतिन को इकॉलिजिस्ट्स के साथ हुई एक वीडियो-कॉन्फ्रेंस में बताया गया जिसके बाद पुतिन ने वादा किया कि सिंबा के साथ ये क्रूरता करने वाले और उसके साथियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद आपराधिक जांच शुरू कर दी गई है। 
 

Related Posts