YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 कोरोना संकट, चीनी सरकार का आदेश 10 शहरों के लोग नहीं करे बीजिंग की यात्रा 

 कोरोना संकट, चीनी सरकार का आदेश 10 शहरों के लोग नहीं करे बीजिंग की यात्रा 

बीजिंग । दुनिया में कोरोना के कारण हालत बिगड़ते जा रहे हैं। महामारी के प्रकोप से अब तक 79 लाख 84 हजार 432 लोग संक्रमण हुए हैं, जबकि 4 लाख 35 हजार 177 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 41 लाख 04 हजार 373 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। चीन की राजधानी बीजिंग में रविवार तक 3 दिन में 57 नए मामले सामने आए। चीन में 49 नए मामले सामने आने के बाद बीजिंग में इससे निपटने के लिए फिर से एहतियाती कदम उठाए गए हैं। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एननएचसी) के अनुसार संक्रमण के 10 मामले विदेश से लौटे लोगों से जुड़े हैं और तीन मामले हेबई प्रांत से हैं। चीन ने 10 शहरों के नागरिकों से कहा है कि वहां अगले आदेश तक बीजिंग की यात्रा न करें।जानकारी के मुताबिक, हुआजियांग के बड़े कार मार्केट को भी बंद करने पर विचार किया जा रहा है। यह बीजिंग के करीब है और यहां हर दिन हजारों लोग जाते हैं। इस हाई रिस्क लेवल पर रखा गया है। जानकारी के मुताबिक राजधानी बीजिंग को लेकर चीनी सरकार बहुत सतर्क है। यहां 46 हजार लोगों के टेस्ट किए जाएंगे। माना जा रहा है कि ये वह लोग हैं जो बीते दिनों उन होलसेल मार्केट गए, जहां से संक्रमण फैलने का शक है। इसके लिए 24 टेस्टिंग स्टेशन बनाए गए हैं। रविवार शाम तक कुल 10 हजार 881 लोगों के सैंपल लिए जा चुके थे। रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को बीजिंग में 36 मामलों की पुष्टि हुआ। तीन दिन में 79 संक्रमित सामने आ चुके हैं।
वहीं हांगकांग में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के प्रयास शुरू हो रहे हैं, इसी के तहत डिजनीलैंड को 18 जून से खोलने का निर्णय लिया गया है। संक्रमण के कारण बच्चों की इस पंसंदीदा जगह को जनवरी माह में बंद कर दिया गया था। पार्क की ओर से सोमवार को जारी एक संदेश में कहा गया है कि अभी कम ही लोगों को आने की इजाजत होगी। रेस्तरां में, झूलों में और अन्य गतिविधियों में सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। इसके अलावा डिजनी के किरदारों के साथ फोटो खिंचवाने जैसी सभी गतिविधियां बंद रहेंगी जिनमें लोग एक-दूसरे के संपर्क में आ सकते हैं।
 

Related Posts