
बीजिंग । कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर चीन से एक उम्मीद की किरण जागी है। कोरोना वैक्सीन बनाने वाली चीनी कंपनी ने कहा है कि कोविड-19 के उसके टीके 'कोरोनावैक के लिए पहले और दूसरे चरण के क्लीनिकल परीक्षण के प्रारंभिक नतीजे सकारात्मक आए हैं। कंपनी ने बयान में टीके के लिए चरण एक और दो के क्लीनिकल परीक्षण के 'सकारात्मक प्रारंभिक' परिणामों की घोषणा करते हुए कहा कि यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकता है। सिनोवैक के अध्यक्ष और सीईओ वेइदोंग यिन ने कहा,हमारे चरण एक और दो के अध्ययन से पता चलता है, कि कोरोनावैक सुरक्षित है और यह प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकता है। वेइदोंग ने कहा,चरण एक और दो क्लीनिकल अध्ययनों का पूरा होना एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। इस टीके के परीक्षणों के लिए 18 से 59 आयु वर्ग के कुल 743 स्वस्थ स्वयंसेवियों (वालंटियर) ने नामांकन कराया था। बयान में कहा गया है कि इनमें से 143 लोग पहले चरण और 600 लोग दूसरे चरण में शामिल थे। इसमें कहा गया है कि परीक्षण में शामिल लोगों को 2 इंजेक्शन दिए गए और 14 दिन तक उनमें इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं देखे गए। कंपनी को उम्मीद है कि जल्द ही चरण दो क्लीनिकल अध्ययन रिपोर्ट और चरण तीन क्लीनिकल अध्ययन प्रोटोकॉल चीन के राष्ट्रीय चिकित्सा उत्पाद प्रशासन (एमएमपीए) को सौंपा जाएगा।