
लोकसभा चुनाव के तहत सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। कभी भाजपा वार करती है तो विपक्षी दल पलटवार करते हैं। इस बार सपा ने हमला बोलते हुए पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हाथरस में दावा किया कि भाजपा महागठबंधन से घबरा गई है और उसके नेताओं को रात भर नींद नहीं आती है । यूपी के हाथरस जिले में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए एक चुनावी सभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा के संकल्प पत्र को धोखा पत्र बताया। हाथरस में अपनी पार्टी के प्रत्याशी रामजीलाल सुमन के लिए कस्बा सिकंदराराऊ के पालिका क्रीड़ा मैदान में चुनावी सभा में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने 2014 के संकल्प पत्र के वादे पूरे नहीं किए है। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने, आलू खरीद न करने, नोटबंदी की उपलब्धि न बताने, बुलट ट्रेन न लाने आदि के लिए भाजपा की बीजेपी की केंद्र तथा राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि साल 2014 की बातें बीजेपी के लोगों को याद नहीं है। अब जनता पूछ रही है कि अच्छे दिन कब आएंगे। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने काला धन खत्म करने और भ्रष्टाचार ख़त्म करने का वादा किया था। लेकिन इनकी सरकार में कालाधन और भ्रष्टाचार बढ़ा है, लेकिन किसानों की आय नहीं बढ़ी है। चुनावी सभा में अखिलेश यादव ने दो टूक कहा कि देश की सीमाएं भाजपा की वजह से नहीं फौज की वजह से सुरक्षित है। किसान के बेटे जवान बनकर सीमा की सुरक्षा कर रहे है। उन्होंने कहा कि देश को बुलेट ट्रेन नहीं चाहिए हमारे जवानों को बुलेटप्रूफ जैकेट की जरुरत है। उन्होंने यह भी कहा कि जब मुलायम सिंह रक्षा मंत्री थे तब उन्होंने देश के लिए सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमान लाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा को केन्द्र के पांच साल का नहीं बल्कि योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश में दो साल के कार्यकाल को मिलाकर सात साल का हिसाब देना पड़ेगा।