
टोक्यो । उत्तर कोरिया की धमकियों के मद्देनजर जापान के रक्षा मंत्रालय ने उसके खिलाफ देश की क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से दो बेहद कीमती अमेरिकी मिसाइल रक्षा प्रणालियों को तैनात करने की योजनाओं को रोकने का निर्णय किया है। जापान के रक्षा मंत्री टारो कोनो ने पत्रकारों से कहा कि यह पाया गया कि दो नियोजित प्रणालियों में से एक की सुरक्षा हार्डवेयर को फिर से डिजाइन किए बिना सुनिश्चित नहीं की जा सकती है, जो कि बहुत अधिक समय लेने वाली और महंगी होगी। इसलिए उन्होंने ‘एजिस एशोर सिस्टम’ की ‘तैनाती प्रक्रिया को रोकने’ का फैसला किया है। कानो ने कहा, ‘उसमें लगने वाले धन और समय पर गौर करते हुए, मेरे पास कोई विकल्प नहीं था और मैंने पाया कि योजना को आगे बढ़ाना तर्कसंगत नहीं है।’ जापानी सरकार ने 2017 में देश के मौजूदा रक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए दो मिसाइल रक्षा प्रणालियों को जोड़ने की मंजूरी दी थी, जिसमें समुद्र में एजिस लैस विध्वंसक और जमीन पर ‘पैट्रियट’ मिसाइल शामिल थी।