
बीजिंग । चीन में कोरना वायरस का दूसरा चरण शुरू होने की संभावना के यहां 90 हजार लोगों की कोरोना जांच शुरू की तथा बीजिंग के एक थोक बाजार के निकट के कई आवासीय इलाकों को बंद कर दिया। चीन में कोविड-19 के 67 नए मामले सामने आए हैं। नए मामलों में से 42 बीजिंग में सामने आए हैं। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए बीजिंग में अधिकारियों ने 90 हजार लोगों की जांच शुरू की है। संक्रमण का नया केंद्र बनकर उभरे थोक बाजार शिन्फादी में 30 मई के बाद से करीब दो लाख लोग आए।