
मुंबई । एक्ट्रेस अनन्या पांडे का हमेशा ड्रेसिंग स्टाइल चर्चा का विषय बना रहता है। उनके पास अपनी वॉर्डरोब में शानदार डिजाइनर सामानों का एक भारी-भरकम कलेक्शन है। तभी तो अपने बॉलीवुड डेब्यू के बाद से ही उन्होंने अपनी फैशन शैली के दम पर अपनी एक नई पहचान बनाई है। पिछले दिनों एक फोटो सेशन के लिए अनन्या पांडे पाउडर ब्लू रंग के हाई थाई सीक्विन आउटफिट में नजर आई थीं। जिसके साथ उन्होंने सिल्वर एंड आसमानी रंग के और मिनिमल मेकअप के साथ अपने लुक को स्टाइल किया था। इस ड्रेस में वह काफी स्टनिंग लग रही हैं। बालों को सॉफ्ट कर्ल और स्पार्कलिंग लिप ग्लॉस काफी शानदार लग रहा था। यह ड्रेस लंदन स्थित लेबल, हेल्पर स्टूडियो की थी। जिसकी कीमत 2,70,000 रुपए है। बता दें कि अनन्या पांडे द्वारा पहना गया यह सीक्विन आउटफिट जरूर चौंका देने वाला है। लेकिन बॉलीवुड के तमाम नए अंदाज़ों के बीच अनन्या पांडे ही एक अकेली ऐसी हैं, जिन्होंने दुनिया भर के बेहतरीन डिज़ाइनर लेबलों को पहन अपना जलवा बिखेरा है। हालांकि, इसका पूरा श्रेय उनकी स्टाइलिस्ट अमी पटेल को जाता है जिन्होंने हर बार उनको एक शानदार लुक दिया है।