
केप केनवरल । अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी का मंगल ग्रह पर जाने वाला अगला रोवर दुनियाभर में कोरोना से जंग लड़ रहे अग्रिम मोर्चे के सभी चिकित्सा कर्मियों को सम्मान दे रहा है। प्रक्षेपण से एक महीने पहले अंतरिक्ष एजेंसी ने पर्सेवेरेंस’ नाम के रोवर से स्मारक रूप में एक प्लेट जोड़ने का खुलासा किया। रोवर टीम ने इस कोविड-19 पर्सेवेरेंस प्लेट का नाम दिया है,इस पिछले कुछ महीनों में बनाया गया है।
काली और सफेद एलुमीनियम की सर्पिल आकार की प्लेट सबसे ऊपर लगी है, जो चिकित्सा समुदाय का एक प्रतीक है। कैलिफोर्निया में नासा की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर मैट वालेस ने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल कर्मी प्रक्षेपण की तैयारियों के दौरान हमें सुरक्षित रखने के लिए अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा,इसने हमें प्रेरित किया। हम उम्मीद करते हैं कि इस प्लेट और इस मिशन के जरिए हम बदले में थोड़ा बहुत भी उन्हें प्रेरित कर पाएं।