
नई दिल्ली । कोरोना के संक्रमण के स्थाई उपचार के लिए पूरी दुनिया की दवा निर्माता कंपनियां व विशेषज्ञ वैक्सीन तैयार करने में जुटे हैं। इस बीच वैश्विक दवा निर्माता कंपनी फाइजर का दावा है कि कोविड को रोकने के लिए एक वैक्सीन अक्टूबर के अंत तक तैयार हो सकती है।कंपनी के सीईओ अल्बर्ट बोरला की ओर से यह जानकारी दी है। अमेरिका की बड़ी फार्मा कंपनी फाइजर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर अल्बर्ट बूर्ला का दावा है कि अगर सबकुछ उम्मीदों के मुताबिक सही रहा तब अक्टूबर तक वैक्सीन की लाखों खुराक तैयार कर सप्लाई कर दी जाएगी। कंपनी ने जो वैक्सीन तैयार किया है, उस बीएनटी 162 नाम दिया है।
5 मार्च को जर्मनी में वैक्सीन की पहली डोज का इंसानों पर क्लीनिकल ट्रायल किया गया था। अल्बर्ट बूर्ला ने कहा है कि अगर सबकुछ ठीक रहता है और भाग्य हमारा साथ देता है,तब हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं कि सुरक्षित और प्रभावी कोरोना वायरस की दवा इस साल अक्टूबर तक तैयार हो सकती है। दरअसल, फाइजर यूरोप और अमेरिका में जर्मनी की फार्मा कंपनी बायोनटेक के साथ मिलकर कई दवाओं पर शोध कर रही है।फाइजर कंपनी फिलहाल चार अलग-अलग तरह की वैक्सीन पर काम कर रही है। कंपनी को उम्मीद है कि जून या जुलाई में साफ हो जाएगा कि कौन सी वैक्सीन सबसे ज्यादा कारगर और सुरक्षित है। इसके लिए फाइजर डाटा इकट्ठा कर उसका विश्लेषण कर रही है।