
वेब सीरीज 'काफिर' के एक साल पूरा होने पर बॉलीवुड अभिनेत्री व पूर्व ब्यूटी क्वीन दीया मिर्जा जश्न मना रही हैं। इसमें वह एक चुनौतीपूर्ण किरदार में नजर आई थीं। उन्होंने कहा कि इस सीरीज में संघर्ष पर मानवता की जीत का संदेश आज के समय में प्रासंगिक है। दीया ने कहा कि "मुझे लगता है कि कला डर और प्रतिकूलता से आगे बढ़ने का अपना रास्ता खुद ब खुद ढूंढ़ लेती है और इसके साथ ही यह दिलों और भावनाओं को आपस में जोड़ने में भी मददगार है। हम कभी भी डर को खुद या अपने समुदाय पर हावी होने नहीं दे सकते हैं। काफिर जितना बयां करती है, उससे भी ज्यादा यह दिल को छूती है। यह हमें बार-बार याद दिलाती है कि संसार असीम है और सभी के लिए है।" 'काफिर' को भवानी अय्यर ने लिखा है। इसे इसकी गतिशील कथानक की वजह से काफी सराहना मिल चुकी है।