YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

लीगल

वाट्सऐप पर छोटी सी भूल कर देगी आपका अकाउंट खाली -सावधान! दिल्ली पुलिस ने किया लोगों को अलर्ट

वाट्सऐप पर छोटी सी भूल कर देगी आपका अकाउंट खाली -सावधान! दिल्ली पुलिस ने किया लोगों को अलर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के साइबर क्राइम डिवीजन ने एक ट्वीट के जरिए कहा है कि वाट्सऐप यूजर्स को एक नए स्कैम के बारे में अलर्ट किया जा रहा है। इसमें हाईजैकर आपके अकाउंट की जानकारी लेकर उसे लॉक कर देते हैं। ये मामला वाट्सऐप अकाउंट हाईजैकिंग का है, जिसमें हमलावर पहले किसी और का बैंक अकाउंट हाइजैक करते हैं, उसके बाद संबंधित दोस्त या परिवार के सदस्य से बात करके फाइनेशियल ट्रांजेक्शन करने के लिए डिटेल मांगते हैं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि ये लोग वाट्सऐप टू लेयर ऑथेंटिकेशन को क्रेक कर अकाउंट को लॉक कर देते हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा, 'हमलावर डुप्लीकेट अकाउंट का उपयोग कर वैरिफिकेशन पिन शेयर करने का कहता है, पिन शेयर करते ही अकाउंट हाइजैक हो जाता है। उसके बाद ओटीपी और पैसे की मांग करता है।

इस तरह कर रहे फ्रॉड:
दिल्ली पुलिस ने डिटेल बताते हुए कहा कि ये हैकर अपने आप को वाट्सऐप यूजर्स स्टाफ बताता है। यूजर्स को भरोसा दिलाने के लिए ये लोग एक फेक अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें वाट्सऐप का लोगो भी होता है। उसके बाद यूजर्स से वैरिफिकेशन कोड मांगते हैं और वाट्सऐप अकाउंट के जरिए स्मार्टफोन से निजी जानकारियां चुरा लेते हैं। ये लोग पहले पहले एक मैसेज भेजते हैं जिसमें 6 अंकों का आया हुआ कोड यूजर की पहचान वेरीफाई करने के लिए शेयर करने को कहता है। वाट्सऐप की ऑफिशियल टीम समझ कर यूजर भी इनके बहकावे में आसानी से आ जाते हैं।
 

Related Posts