
नई दिल्ली । भारत के साथ हिंसक झड़प के बीच अब चीन ने एक नई चाल चली है। इसमें वह उन पड़ोसी देशों को अपनी तरफ मिलाने की कोशिश में जुट गया है जो अब तक भारत के अच्छे दोस्त हैं। नेपाल को वह अपना निशाना बना चुका है, अब बांग्लादेश पर उसकी नजर है। इससे भारत की टेंशन भी बढ़ गई है क्योंकि बांग्लादेश अब तक भारत का करीबी रहा है, लेकिन पिछले कुछ वक्त से दोनों के बीच दूरियां आई हैं। ड्रैगन चीन लालचों में फंसाकर पहले पाकिस्तान और श्रीलंका की हालत खस्ता कर चुका है। दोनों को उसने लोन देकर फंसाया। अब बांग्लादेश को ऐसे ही जाल में फंसाने की कोशिश है। चीन ने बांग्लादेश को छूट का लालच दिया है। कहा गया है कि 5,161 सामान जिनका चीन और बांग्लादेश व्यापार करते हैं उसमें 97 फीसदी तक टैरिफ पर छूट दी जाएगी।
झड़प से अगले दिन चीन की मंजूरी
जानकारी मिली है कि बांग्लादेश ने खुद कहा था कि वह कम विकसित देश है इसलिए उसे कुछ रियायत मिलनी चाहिए। भारत से बिगड़ते रिश्तों के बीच चीन 16 जून को इसपर राजी हो गया है। फिलहाल एशिया पैसेफिक ट्रेड अग्रीमेंट के तहत दोनों देशों के बीच 3,095 सामनों पर ट्रैरिफ फ्री व्यापार होता है। अब बाकी सामान इसी लिस्ट में जुड़ जाएगा।