
शाहरुख खान और रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म 'चलते चलते' को सात साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर रानी ने फिल्म की शूटिंग के दौरान बिताए गए लम्हों को याद किया। रानी ने बताया कि "शाहरुख खान के साथ काम करना मेरी पसंदीदा चीजों में से एक रहा है। यह फिल्म शाहरुख के प्रोड्क्शन में बनी है और यह पहली बार था जब मैं ग्रीस गई थी। उस दौर की यादें बेहद मजेदार रहीं। वहां नीले और सफेद रंग घरों का ²श्य कुछ ऐसा था, जिसे मैंने पहले कभी नहीं देखा था। वहां रहना और शूटिंग करना शानदार रहा। एथेंस में भी कमाल की वास्तुकला है। वहां की संस्कृति, पुरानी इमारतें ऐसी कई सारी चीजें हैं, जो इतिहास को बयां करता है। 'चलते चलते' के दौरान आउटडोर का अनुभव बेहद खास रहा।" बता दें कि ये फिल्म अजीज मिर्जा द्वारा निर्देशित की गई थी।