
अभिनेत्री हिना खान ने कोरोना काल में फोन साफ करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से फोन साफ करना अच्छा आईडिया नहीं है। हिना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें दिखाया कि कैसे सैनिटाइजर के इस्तेमाल से उनके प्रेमी रॉकी जायसवाल का फोन खराब हो गया, बाद में वह अपने भाई और रॉकी के साथ नया फोन खरीदने गईं। हिना ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "तो स्क्रीन के साथ यह हुआ, किनारे से स्क्रीन पूरी तरह से खराब हो गई। अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर का इस्तेमाल फोन पर नहीं करें।" उन्होंने रॉकी की एक तस्वीर भी पोस्ट की, जो अपने नए फोन को दिखाते नजर आ रहे हैं। हिना ने लिखा कि "अपने सेल फोन को गर्म पानी में भिगोए हुए नैपकिन से साफ करें। समझे रॉकी जायसवाल। आखिरकार लंबे अरसे बाद तुमने एक नया सेल फोन खरीदा।"