
अभिनेत्री करीना कपूर खान के होंठ उनके मुकाबले अधिक कसरत करते हैं, क्योंकि वह "एक दिन में कम से कम 100 पाउट्स" करती हैं। हाल में इंस्टाग्राम पोस्ट में करीना ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा में कैमरे में पोज देती नजर आ रही हैं। करीना ने ये फोटो साझा करते हुए लिखा कि "मुझे लगता है कि मेरे होंठ सबसे ज्यादा एक्सरसाइज करते हैं .. मैं एक दिन में कम से कम 100 पाउट्स करती हूं!" बता दें कि उनकी इस पोस्ट को 223 हजार लोगों ने पसंद किया है। वहीं, वर्कफ्रंट पर करीना को आखिरी बार 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था, जिसमें दिवंगत इरफान खान भी थे। अब वह आमिर खान अभिनीत 'लाल सिंह चड्ढा' में भी दिखाई देंगी, जो 'फॉरेस्ट गम्प' का एक रूपांतरण है। इसके अलावा करीना, करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' का हिस्सा भी हैं।